जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

जननायक कर्पूरी ठाकुर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा के बाद से सियासी ब्यानबाजी शुरू हो चुकी है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान दिए जाने की घोषणा किये जाने के बाद से सभी दल इसका स्वागत कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर झारखंड कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर को गरीबों, दलितों और पिछड़ों के मसीहा के रूप में जाना जाता है, ऐसे महापुरुष को भारत रत्न दिया जाना स्वागत योग्य कदम है। कांग्रेस प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि बीजेपी ने इतने वर्ष में उन्हें सम्मान नहीं दिया, अब चुनावी वर्ष में सम्मान दे रही है, तो यह वोट की राजनीति हो सकती है, लेकिन वोट की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर को तौला नहीं जा सकता, वे भारत रत्न के सम्मान के लायक थे। जिन्हें वह सम्मान मिला, जिसका हम सभी स्वागत करते हैं।

Related posts

हजरत रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय उर्स 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

विष्णुगढ़ कोनार डेम DVC में हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत