डैफोडिल्स में शान से लहराया तिरंगा

रिपोर्ट :- मुकेश कुमार

करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी तथा डैफोडिल्स बचपन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्राचार्य तापस बनर्जी ने तिरंगा फहराया। बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दिया। तत्पचात बच्चों द्बारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

केन्दुआ में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में डैफोडिल्स के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा सिंह नीरज थी। झंडोत्तोलन के बाद बच्चों में मिठाइयां बाटी गई। इस मौके पर पूर्णिमा सिंह तथा तापस बनर्जी ने गणतंत्रता दिवस के बारे बच्चों को जानकारी दी।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर