भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजधानी रांची में हुआ संपन्न

आदरणीय राजेश लिलोटीया सर, आदरणीय के राजू सर, आदरणीय अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय केदार पासवान, और सोशल मीडिया कोडीनेटर गुड़िया देवी के नेतृत्व में राहुल गांधी जी का भव्य स्वागत किया गया। संविधान रथ बनाकर आदरणीय केदार पासवान जी के द्वारा एक संविधान अनोखा का संदेश दिया गया । नफरत के बाजार मोहब्बत की दुकान के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर वशिष्ठ लाल पासवान जी, कार्यालय प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रंजीत बाउरी, गुड़िया देवी, देवेंद्र पासवान जी, राजू राम जी, हर्ष कालिंदी जी, अशोक पासवान जी, भुवनेश्वर राम जी, सुभाष बाउरी जी, शिव टहल नायक जी, पवन बाउरी जी, रविंद्र राम जी, दशरथ पासवान जी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तमाम माता और बहनों छोटे भाइयों को अनुसूचित जाति विभाग की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद।

Related posts

Pitts Modern School के नन्हे मुन्नों में ग्रीन डे की धूम

DJ के धुन में गणपति बप्पा की विदाई

करम महोत्सव में दुलमी पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो