रिपोर्ट : दिपेंद्र कुमार
मांडू विधानसभा क्षेत्र के सोनडीहा पंचायत में गणपति बप्पा की विदाई सोनडीहा में गाजे बाजे के साथ किया गया, रात्रि में बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया ,जिसमे पंचायत के महिलाए, बच्चे और बुद्धिजीव लोग भी शामिल हुए, लोगो में उत्साह और आस्था का अद्भुत दृश्य पूरे पंचायत को भक्तिमय बना दिया है। इस पावन घड़ी में भगवान गणपति बप्पा की आराधना करना बड़े ही सौभाग्य की बात है। गणपति बप्पा की विदाई में सैकड़ों लोगों शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय पुजा समिति को जाती है।