ग्राम चौकी में गांव चलो अभियान में शामिल होगे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत आज ग्राम चौकी (राहतगढ़ )में शामिल होंगे जहां मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को रखकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने तथा भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्य सहित पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी संबंधित चर्चा कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। इस कार्यक्रम में मंडल तथा बूथ के समस्त कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया जाएगा। साथ ही ग्राम मनकापुर में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन तथा अन्य क्षेत्रीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related posts

राजगढ़ : बारिश के बीच पहुंचे कनिष्ठ यंत्री योगेश चौरसिया ग्रामीणों क्षेत्र में

अतिवर्षा के दृष्टिगत कलेक्‍टर, पुलिस अधीक्षक ने किया जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण

राजगढ़ : राज्यमंत्री ने किया पौधारोपण, सायकिल वितरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न