पूर्वी टुंडी प्रखंड अंर्तगत घोसालडीह में आजसू प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई बैठक

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत घोसलडीह मे आजसू प्रखंड अध्यक्ष काजल कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक का मूल उद्देश्य ग्राम प्रभारी एवं चुल्हा प्रमुख बनाने हेतु। बैठक में उपस्थित टुंडी विधान सभा प्रभारी अनुप पांडेय प्रखंड प्रभारी भास्कर ओझा केंद्रीय सदस्य दिनेश राय सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, प्रखंड सचिव पप्पु मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज महतो, आजसू नेता मोहन साव, महिला प्रखंड अध्यक्ष टुम्पा देवी, बबीता देवी, दिलीप मंडल, श्रीराम मंडल, लालु दां, गणेश मोदक एवं सभी आजसू कार्यकर्ता आदि।

Related posts

Pitts Modern School के नन्हे मुन्नों में ग्रीन डे की धूम

DJ के धुन में गणपति बप्पा की विदाई

करम महोत्सव में दुलमी पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो