कार में स्टंट करते हुए मोबाइल में रील बनाने का युवक का वीडियो वायरल

रायबरेली में एक युवक द्वारा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंट करते हुए चलती कार में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। आपको बता दे, कि आज दिनांक 14 फरवरी 2024 दिन बुधवार रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि रायबरेली जनपद के ही कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार चौराहे के पास कुछ अराजक तत्वों द्वारा चलती कार में स्टंट करते हुए यातायात नियमों का उलंघन करते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो मंगलवार की शाम का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कराई जा रही है और जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप