रायबरेल : उत्तर प्रदेश सरकार की मंसा के अनुसार होने वाले कार्यों में भी अड़चन आ जाती हैं। जिसमें सिर्फ अभ्यर्थियों का नुकसान होता है। जिले समेत पूरे प्रदेश में 17 व 18 को हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने का सवाल खड़ा करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सोपा है और जांच कर दोबारा पेपर करवाए जाने की मांग की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के विभिन्न तहसीलों का ब्लॉकों के रहने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि कई वर्षों से वह इस पुलिस भारती की तैयारी कर रहे थे लेकिन हर बार पेपर लीक हो जाता है। जिसकी वजह से उनकी पूरी तैयारी बेकार हो जाती है। परीक्षार्थी लव कुश कुमार ने बताया कि बीते 4 सालों से वह मेहनत कर रहा है लेकिन इस बार भी फाइनल की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। और हर बार पेपर लीक होना भविष्य अंधकार मय होने के बराबर है।जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जांच कर दोबारा से पेपर करवाए जाने की मांग की है और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।