News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर परीक्षार्थियों  ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेल : उत्तर प्रदेश सरकार की मंसा के अनुसार होने वाले कार्यों में भी अड़चन आ जाती हैं। जिसमें सिर्फ अभ्यर्थियों का नुकसान होता है। जिले समेत पूरे प्रदेश में 17 व 18 को  हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने का सवाल खड़ा करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सोपा है और जांच कर दोबारा पेपर करवाए जाने की मांग की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के विभिन्न तहसीलों का ब्लॉकों के रहने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि कई वर्षों से वह इस पुलिस भारती की तैयारी कर रहे थे लेकिन हर बार पेपर लीक हो जाता है। जिसकी वजह से उनकी पूरी तैयारी बेकार हो जाती है। परीक्षार्थी लव कुश कुमार ने बताया कि बीते 4 सालों से वह मेहनत कर रहा है लेकिन इस बार भी फाइनल की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। और हर बार पेपर लीक होना भविष्य अंधकार मय होने के बराबर है।जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जांच कर दोबारा से पेपर करवाए जाने की मांग की है और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts

दिल्ली का ऐसा इलाक़ा जहाँ गरीबी, लाचारी और दर्द से कराहती दिल्ली का खौफनाक मंजर

News Desk

वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए पुलिस बल के साथ नगर मजिस्ट्रेट ने गाड़ियों से हटवाए हूटर तथा लाल व नीली बत्ती

News Desk

दशहरे तक शुरू होगा डबल डेकर बस का ट्रायल, AICTSL ने शुरू की तैयारी

News Desk

Leave a Comment