बाइक चोरी करने के आरोप में दो यूवको को भेजा गया जेल

बोकारो थर्मल थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में दो युवक रौशन भारती एवं पवन कुमार दास को गिरफ्तार कर रविवार को तेनुघाट जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने चोरी का एक स्पलेंडर बाइक जेएच09एवाई -7793 भी बरामद किया है। वही थाना प्रभारी सैलेश कुमार सिंह ने बताया कि कथारा मोड़ स्थित जायसवाल मार्केट समीप से रोशन भारती नामक युवक को शनिवार की दोपहर में गिरफ्तार किया गया। इसके पास से चोरी का एक स्पलेंडर बाइक भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार रौशन भारती से पूछताछ करने पर चोरी में शामिल अपने एक और साथी पवन दास का नाम बताया। जिसके बाद आरोपी पवन दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार दोनो आरोपी बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार का रहने वाला है। शनिवार को आरोपी रौशन भारती कथारा मोड़ में खड़ी एक स्पलेंडर बाइक की चोरी कर रहा था। उसी बीच बाइक मालिक सह चापी निवासी राजेश घासी की नजर उस पर पड़ गई और वह हो हल्ला करने लगा। जिससे युक्त युवक को लोगो ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सैलेश कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार दोनो आरोपियों को तेनुघाट न्यायालय रविवार को ले जाया गया। परंतु गिरफ्तार एक आरोपी पवन दास को न्यायालय ने यह कहते हुवे फिलहाल छोड़ दिया की। किसी अपराधी के सिर्फ बयान पर किसी को जेल नही भेजा जा सकता है और साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश पुलिस को दिया गया। आपको बता दे, कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में बाइक चोर सक्रिय हो गए है और बाइक चोरी की घटना लगातार घट रही है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप