News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बाइक चोरी करने के आरोप में दो यूवको को भेजा गया जेल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में दो युवक रौशन भारती एवं पवन कुमार दास को गिरफ्तार कर रविवार को तेनुघाट जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने चोरी का एक स्पलेंडर बाइक जेएच09एवाई -7793 भी बरामद किया है। वही थाना प्रभारी सैलेश कुमार सिंह ने बताया कि कथारा मोड़ स्थित जायसवाल मार्केट समीप से रोशन भारती नामक युवक को शनिवार की दोपहर में गिरफ्तार किया गया। इसके पास से चोरी का एक स्पलेंडर बाइक भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार रौशन भारती से पूछताछ करने पर चोरी में शामिल अपने एक और साथी पवन दास का नाम बताया। जिसके बाद आरोपी पवन दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार दोनो आरोपी बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार का रहने वाला है। शनिवार को आरोपी रौशन भारती कथारा मोड़ में खड़ी एक स्पलेंडर बाइक की चोरी कर रहा था। उसी बीच बाइक मालिक सह चापी निवासी राजेश घासी की नजर उस पर पड़ गई और वह हो हल्ला करने लगा। जिससे युक्त युवक को लोगो ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सैलेश कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार दोनो आरोपियों को तेनुघाट न्यायालय रविवार को ले जाया गया। परंतु गिरफ्तार एक आरोपी पवन दास को न्यायालय ने यह कहते हुवे फिलहाल छोड़ दिया की। किसी अपराधी के सिर्फ बयान पर किसी को जेल नही भेजा जा सकता है और साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश पुलिस को दिया गया। आपको बता दे, कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में बाइक चोर सक्रिय हो गए है और बाइक चोरी की घटना लगातार घट रही है।

Related posts

बेरमो प्रमुख ने किया लोहिया सामुदायिक भवन का उदघाटन, पंचायतों में विकाश कार्यों की गति होगी और भी तेज

Manisha Kumari

बेरमो कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार संपन्न

Manisha Kumari

रांची : नामांकन दाखिल करने के बाद माता का अंतिम संस्कार अदा करने पहुंचे सुरेश बैठा

Manisha Kumari

Leave a Comment