योग्य लाभुकों का अबुवा आवास से नाम हटाए जाने पर मुखिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बरकट्ठा उत्तरी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने अबुवा आवास सूची से गरीब व योग्य व्यक्तियों का नाम हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैं। इस बाबत मुखिया प्रमिला देवी ने कहा है कि पंचायत क्षेत्र में कुल 57 लोगों का अबुआ आवास के लिए लक्ष्य था। जिसमें समय रहते 45 लाभुकों को जिओ टैग किया गया था। लेकिन प्रखंड समन्वयक अजय जायसवाल (एएवाई) एव पंचायत सेवक ललित किशोर पांडेय के द्वारा पंचायत में समय अभाव के कारण बारह योग्य लाभुकों का चयन नहीं किया। जिसमें पंचायत के गरीब वंचित एव पिछड़े दलित परिवार हैं। जबकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबका सपना घर हो अपना है। देने की बात कही गई है साथ ही उन्होंने लिखा है कि 45 योग्य लाभुकों के चयन के उपरांत प्रखंड समन्वयक, पंचायत सेवक और आवास ऑपरेटर परमेश्वर तुरी के द्वारा निजीहित में लाभ नहीं मिलने के कारण 12 योग्य लाभुकों को चयनित सूची से नाम हटा दिया गया। वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रमेश्वर तूरी ने बताया कि मेरे उपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। वहीं प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह सलैया मुखिया इंद्रदेव प्रसाद ने भी अबुआ आवास में लक्ष्य से बहुत कम जियो टैग करने का आरोप पंचायत सचिव और आवास कोडीनेटर पर लगाते हुए बीडीओ को आवेदन दिया है। वहीं लोगों में चर्चा की विषय है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई गरीब तबके के लोग अबुआ आवास से वंचित हो सकते हैं।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप