केन्दुआ : केंदुआडीह कोलियरी के खैरा शिव मंदिर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव की बारात भव्य तरीके से सजाकर निकली गई, साथ ही श्री श्री 24 घंटे की अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। इस सुभ अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री बजरंग दशमनःके सानिध्य में मंत्रोचरण के बीच यजमान अंजलि पासवान पत्नी स्व अजय पासवान के याद में 24 घण्टे का अखण्ड हरि कीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ एवं रात्रि 7 बजे भंडारा किया गया और रविवार को सुबह 10 बजे पूर्णाहुति होगी। अखण्ड हरी कीर्तनको सफल बनाने में मुख्य रूप से वकील पासवान, छोटू मालाकार, सोनू यादव, मुकेश, छोटू यादव, शुभम पासवान, राहुल शर्मा, रंजीत यादव, रंजीत पासवान, रोशन, संदीप ठाकुर इत्यादि का अलावे अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।