तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार खाई में गिरा, हुआ घायल

रायबरेली में तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हुआ बाइक सवार खाई में बाइक समेत गिर गया। घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार को बाइक समेत बाहर निकाल लिया गया। घटना आज दिनांक 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार को यहां रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटौरा बुजुर्ग के पास समीप आधारशिला स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची गुरबख्शगंज थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से अपाचे बाइक हुआ घायल युवक को बाहर निकल गया और स्थानीय सीएससी में उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि बाइक सवारी युवक घायल हुआ है, जिसे बाइक समेत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप