एक्सयूवी कार और छोटा हाथी (सवारी गाड़ी) में हुई टक्कर, 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी

रिपोर्ट : राजीव गगराई

पश्चिम सिंहभूम : चाईबासा से कुमारडूंगी आने के क्रम में सोमवार को लगभग शाम 5:30 बजे एक्सयूवी कार नंबर JH 05BU 1244 ने सोमवार साप्ताहिक बाजार से आ रहे छोटा हाथी (सवारी गाड़ी) को जोरदार मारी टक्कर। जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि कार चालक मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि कुमारडूंगी के पुरुषोत्तम शर्मा एक्सयूवी कार के मालिक हैं। वहीं छोटा हाथी सवारी गाड़ी जिसका नंबर JH 05AQ 6882 जो मंझारी प्रखंड के मुचीया कुंकाल का है। जिससे साप्ताहिक बाजार कर यात्री वापस घर लौटने के क्रम में यह दुर्घटना बधिया गांव के पास हुई। जिसमें 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी है। उन लोगों को बेहतर इलाज के लिए कुमारडूंगी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप