Kartik Purnima 2025 : बनारस के कलाकार कराएंगे भव्य गंगा आरती

Kartik Purnima 2025 : चार नवम्बर से शुरू होने वाले विशाल प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं स्नान पर्व को लेकर धार्मिक नगरी डलमऊ के वीआईपी घाट पर बनारस के विद्वान आचार्य के द्वारा भव्य एवं दिव्य गंगा आरती एवं लेजर लाइटों के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा विशाल दिव्या एवं भव्य गंगा आरती की अध्यक्षता सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ डलमऊ के श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रनद गिरि जी महाराज करेंगे ।

वहीं गंगा आरती में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह शामिल होंगे मंगलवार को शाम 5 बजे भव्य एवं दिव्य गंगा आरती के साथ विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं स्नान पर्व का शुभारंभ हो जाएगा।

जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लाखों की संख्या में आने श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विशेष गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है जो लेजर लाइटों के बीच भव्य एवं दिव्य गंगा आरती होंगी।

जिसमें बनारस के विद्वान आचार्य के द्वारा बनारस के तर्ज पर आरती की जाएगी। इसके लिए अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जब तक गंगा आरती समाप्त न हो तब तक किसी भी व्यक्ति को मुराई बाग चौराहे से आने जाने पर न रोका जाए ताकि श्रद्धालु लेजर युक्त दिव्या एवं भव्य दुकान गंगा आरती का आनंद ले सकें उन्होंने संभावना बताई है कि इस बार पूर्व से अधिक श्रद्धालु जलमऊ गंगा तट पर पहुंचेंगे।

Other Latest News

Leave a Comment