Run For Unity : बछरावां थाना क्षेत्र के देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कस्बे में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे थाना प्रांगण बछरावा से हुई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन और आम नागरिक शामिल हुए। यह दौड़ स्थानीय थाना प्रांगण से महाराजगंज रोड तिराहा होते हुए जलालपुर तिराहा तक निकाली गई।
इस दौरान एक भारत, श्रेष्ठ भारत और एकता का संदेश के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की अखंडता, एकता और आपसी भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। पुलिसकर्मियों ने लोगों से अपील की है कि वे राष्ट्र की एकता और समरसता को बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस मौके पर बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेद्र सिंह उर्फ राम जी सहित स्थानीय थाने के समस्त पुलिसकर्मी, अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं आम जनमानस मौजूद रहा।










