Bhai Dooj Celebrated In District Jail : जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का त्यौहार, नमः आंखों के साथ मनाया भाई दूज

Bhai Dooj Celebrated In District Jail : भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं जनपद के जिला कारागार में भी भाई बहनों ने पहुंचकर के बड़े धूमधाम से यह पर्व मनाया। इस बार भाई दूज का पर्व जिला कारागार में बड़े उत्साह व हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया।

इस पर्व के दौरान भाई बहन के मध्य बड़ा ही उल्लास देखने को मिला, जिला कारागार के बाहर बहनों की बड़ी लंबी लाइन देखने को मिलीं, इन बहनों ने जेल में निरुद्ध अपने भाइयों के साथ मिलकर भैया दूज का पर्व मनाया। बहने जेल पहुंची और अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर जल्द से जल्द कारागार से निकलने की दुआ मांगी इस दौरान भाइयों ने भी बहनों से पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

आपको बता दें जिला कारागार में जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा भैया दूज के पर्व पर विशेष इंतजाम किए गए थे, वहीं, जेल में भाई दूज पर बहने थोड़ी मायूस नजर आईं, उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि अगली बार उनका भाई दूज का पर्व उनके घर पर मने, इसके साथ ही उन्होंने भाइयों से भी अपराध की दुनिया से दूर रहने की प्रार्थना की, भाइयों ने भी बहन को वचन दिया कि वह अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे, जेल में मिली सुविधा व व्यवस्थाओं से वसीभूत होकर सभी बहनें जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, जेलर प्रसांत उपाध्याय व जेल प्रशासन की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही थी।

Other Latest News

Leave a Comment