Birth Anniversary of Dr. A.P.J. Abdul Kalam : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार भारत के लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक, भारत रत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।
आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष इं.वीरेंद्र यादव ने कहा कि डा.कलाम देश के मिसाइलमैन, वैज्ञानिक, इंजीनियर, लेखक एवं विद्वान व्यक्तित्व थे उनका मानना था अपने मिशन में सफलता के लिए लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ व समर्पित होना चाहिए। मनुष्य को सफलता का आनंद लेने के लिए कठिनाइयों की आवश्यकता होती है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह अत्यंत ईमानदार, मेहनती एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित थे, वह दूसरों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते थे वह अत्यंत ईमानदार एवं दूरदर्शी व्यक्तित्व थे। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव डा.शशिकांत शर्मा, शिवमूर्ति सिंह राना, चौ.सुरेश कुमार निर्मल, आफ़ताब अहमद, राजेश मौर्य, हसीन अहमद, श्रवण चौधरी, सत्तेश गौतम, मो.मुशीर, प्रदीप तिवारी, संदीप शुक्ला, नैय्यर इस्लाम आदि ने भी डा.कलाम के द्वारा राष्ट्र हित में किए गये अनेकों कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन मो.अरशद खान ने किया। इस अवसर पर मो.मुशीर, सुरजीत सिंह, डा.जावेद, आशुतोष यादव, राजेंद्र बहादुर, नीलेश यादव, शुभम पाल, महमूदुल हसन, रवीन्द्र सिंह, बलराज राना, मो.वसीम, अभिषेक यादव, प्रदुम्म यादव, देवतादीन यादव सहित सैकड़ों लोगों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती पर पुष्प अर्पित कर याद किया।