Bollywood Couples Celebrated Karwa Chauth: बॉलीवुड वाइव्स का ग्लैमरस अंदाज, शिल्पा शेट्टी से लेकर मीरा कपूर तक दिखा खूबसूरत अवतार

Bollywood Couples Celebrated Karwa Chauth: शिल्पा शेट्टी से अंकिता लोखंडे तक, बॉलीवुड वाइव्स ने दिखाया ग्लैमरस और स्टाइलिश अवतार”

Bollywood Couples Celebrated Karwa Chauth: करवाचौथ 2025 (Karwa Chauth 2025) का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की पत्नियां भी अपने शानदार और पारंपरिक अंदाज में नजर आईं। हाथों में मेहंदी और थाली लेकर ये वाइव्स चांद का इंतजार कर रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी झलकियों ने पहले ही माहौल को रंगीन बना दिया है। शिल्पा शेट्टी से लेकर नताशा दलाल, मीरा कपूर और रवीना टंडन तक, सभी ने दुल्हन जैसी पोशाक पहनकर करवाचौथ के जश्न में हिस्सा लिया। टीवी और फिल्मी दुनिया के स्टार कपल भी इस मौके पर अपने प्यार और परंपरा को साझा कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस खास मौके पर बॉलीवुड वाइव्स और टीवी सितारों की तैयारियों और ग्लैमर की झलकियां।

शिल्पा शेट्टी और नताशा दलाल की तैयारी/Bollywood Couples Celebrated Karwa Chauth

आज के दिन बॉलीवुड वाइव्स ने अपने पारंपरिक और ग्लैमरस अंदाज में तैयारियां शुरू कर दीं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हर साल की तरह अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पूजा के लिए पहुंचकर इस मौके की तैयारी की झलक दिखाई। वहीं नताशा दलाल भी उनके साथ नजर आईं। हाथों में मेहंदी और पारंपरिक साड़ियों के साथ दोनों का अंदाज बेहद आकर्षक लग रहा था। इस दौरान उनके फैन्स और पैपराजी ने कैमरों में उनके खूबसूरत पलों को कैद किया। बॉलीवुड वाइव्स ने इस मौके पर परंपरा और ग्लैमर का अनूठा मिश्रण पेश किया।

टीवी कपल्स का खास अंदाज

टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल्स भी करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) मनाने में पीछे नहीं रहे। युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने इस दिन को खास बनाया। दोनों का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें दोनों हाथ में पूजा की थाली लेकर नजर आए। फैंस ने इस वीडियो को बेहद पसंद किया और कपल को शुभकामनाएं दी। टीवी और फिल्मी दुनिया के इन कपल्स ने परंपरा को मनाने में अपने प्यार को भी जाहिर किया।

सुनीता अहूजा की धूमधाम

बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा (Suniya Ahuja) ने भी इस बार करवाचौथ को धूमधाम से मनाया। खास मौके पर उन्हें गिफ्ट भी मिला, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। हाथ में पूजा की थाली और पारंपरिक लाल जोड़े में सुनीता का अंदाज देखने लायक था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ इस खास दिन की खुशियां साझा की।

रवीना टंडन का ग्लैमरस अंदाज

करवाचौथ (Karwa Chauth) पर रवीना टंडन भी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। पारंपरिक साड़ी और हाथों में थाली के साथ उन्होंने पैपराजी के सामने शानदार पोज दिए। फिल्मी दुनिया की इस वाइव्स ने इस मौके पर अपने ग्लैमर और परंपरा को एक साथ पेश किया। उनका स्टाइल और पोशाक इस खास दिन के जश्न में चार चांद लगा रही थी।

वरुण धवन की मां और कपूर खानदान

वरुण धवन (Varun Dhawan) की मां करुणा धवन (Karuna Dhawan) भी लाल जोड़े में हाथ में पूजा की थाली लेकर नजर आईं। इसके अलावा कपूर खानदान की बहुएं, आलेखा कपूर और अनीशा कपूर ने भी दुल्हन जैसी पोशाक में करवाचौथ मनाया। बॉलीवुड हीरो संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने भी इस अवसर पर शानदार अंदाज में पोज दिए। सभी का यह अंदाज इस त्योहार की रौनक को बढ़ा रहा था।

अंकिता लोखंडे और मीरा कपूर

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने पति विक्की जैन (Vikki Jain) के साथ करवाचौथ की बधाई दी और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। वहीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने लाल जोड़े में शानदार पोज दिए। दोनों का अंदाज बेहद ग्लैमरस और पारंपरिक था। इस मौके पर पैपराजी ने उनके खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया।

भाग्यश्री का वायरल डांस

करवाचौथ के जश्न में भाग्यश्री (Bhagyashree) ने भी अपनी दोस्तों के साथ मस्ती भरा वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर डांस कर रही थीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने खूब प्यार बरसाया। इस तरह बॉलीवुड वाइव्स ने इस खास दिन को अपने पारंपरिक अंदाज और ग्लैमर के साथ खास बना दिया।

Other Latest News

Leave a Comment