Chauri Chaura Gets Development Boost: चौरी चौरा विधानसभा में विकास की नई राहें: विधायक ई. सरवन निषाद ने किया सड़कों का उद्घाटन

Chauri Chaura Gets Development Boost: चौरी चौरा विधानसभा में विकास की नई राहें: विधायक ई. सरवन निषाद ने किया सड़कों का उद्घाटन

Chauri Chaura Gets Development Boost: गोरखपुर के चौरी चौरा विधानसभा (Chauri Chaura Vidhan Sabha) क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक ई. सरवन निषाद (E. Sarwan Nishad) ने दो नव निर्मित सड़कों का उद्घाटन किया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इन सड़कों का निर्माण करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि चौरी चौरा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज हुई है और यह “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को साकार कर रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

सड़कों के उद्घाटन से बढ़ी विकास की रफ्तार/Chauri Chaura Gets Development Boost

चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद (E. Sarwan Nishad) ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों का उद्घाटन किया। इनमें रामपुर बुजुर्ग नहर पट्टी से विशंभरपुर तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क और सोनबरसा बाजार (Sonbarsa Market) में 250 मीटर आरसीसी सड़क शामिल है। इन दोनों सड़कों का निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण इलाकों में संपर्क सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

विकास कार्यों में नहीं है बजट की कमी

विधायक ई. सरवन निषाद (E. Sarwan Nishad) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में प्रदेश और देश का समग्र विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में सड़कों के निर्माण कार्य सिर्फ कागजों में सीमित रह जाते थे, लेकिन अब हर गांव तक पक्की सड़कें पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चौरी चौरा विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और विभागों के सहयोग से निरंतर धन आवंटन करवाया जा रहा है। सरकार विकास कार्यों में कोई बजट की कमी नहीं आने दे रही है।

उद्घाटन कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़, लोगों में उत्साह

नव निर्मित सड़कों के उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ देखी गई। स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत करते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष अच्छेलाल साहू, राजदेव पासवान, विनोद शर्मा, पवन यादव, धर्मेंद्र प्रजापति, रामदुलारे चौधरी, सोनू चौरसिया समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने कहा कि सड़कों के निर्माण से अब आवागमन में सुविधा होगी और बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी भी दूर होगी। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने कहा कि चौरी चौरा विधानसभा को विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाएगा।

Aaj Ka Panchang 09 अक्टूबर 2025 : आज का पंचांग से जानें 09 अक्टूबर 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Other Latest News

Leave a Comment