Chhath Puja 2025 : लौंद के वर्षों प्रसिद्ध हेमजा घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आयोजन

Chhath Puja 2025 : लौंद बाजार स्थित हेमजा छठ घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर युवा शांति छठ पूजा समिति हाजरा खाप द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर सूर्य देव की उपासना का पर्व आकर्षक साज सज्जा एवं भव्य पंडाल में छठ पूजा का आयोजन किया गया।

पूजा में सर्वप्रथम पंडित जी के द्वारा विधि-विधान पूर्वक मंत्रोउचारण कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गई। इस महान पावन पर्व पर चौमुख गांव के छठव्रती महिला-पुरूष समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को पहली अर्ध्य दिए।

इस मौके पर समिति के सर्वश्री अध्यक्ष अजय यादव, सचिव विक्रम कुमार, कोषाध्यक्ष अजित शर्मा, कुणाल पटेल, रंजीत यादव, नवीन कुमार साव, गोरेलाल कुमार, राहुल पंडित, पिंटू कुमार, अमन सर, लालू मवाली, सदन कुमार, पिक्कू कुमार, राकेश यादव, पवन यादव, शैलेन्द्र कुमार, राधेश्याम, आदर्श कुमार, रामू अग्रवाल, विक्की अग्रवाल के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment