सीआईएसएफ बीटीपीएस ने स्वच्छ भारत अभियान में नेतृत्व दिखाते हुए परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान – उप कमांडेंट

बोकारो थर्मल : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीआईएसएफ इकाई बीटीपीएस ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ बनाने के साथ समाज के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। अधिकारियों और जवानों ने इकाई परिसर एवं शंकर उत्क्रमित विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर यह संदेश दिया कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई ने कहा, “स्वच्छता केवल सरकारी आदेश नहीं, बल्कि हमारे कर्म और अनुशासन का परिचायक है। जब लोग हमें अपनी जिम्मेदारी निभाते देखेंगे, तो वे भी प्रेरित होंगे।”

अभियान में सहायक कमांडेंट दिव्यांश भारद्वाज, निरीक्षक एके शर्मा, प्रशांत कुमार प्रसून, उप निरीक्षक राजीव कुमार करन, कपिल भैरा, सहायक उप निरीक्षक रोहितास कुमार, एस.के. सिंह, अजय कुमार, प्रधान आरक्षक रणबीर सिंह, संदीप कुमार, वी.के. भारती, एन.के. चौधरी, एस.के. गुप्ता, सतीश सहित बड़ी संख्या में सीआईएसएफ बीटीपीएस के जवान सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अधिकारियों और जवानों ने संकल्प लिया कि स्वच्छता को जीवनशैली बनाना और समाज में जागरूकता फैलाना जारी रहेगा, ताकि सीआईएसएफ के अनुशासन और प्रतिबद्धता को देखकर अन्य लोग भी प्रेरित हों।

Other Latest News

Leave a Comment