सीआईएसएफ ने संभाली नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा, एक और उपलब्धि हुई दर्ज

सीआईएसएफ बीटीपीएस यूनिट के कमांडर अरुण प्रसाद ई ने जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की कमान संभालना सीआईएसएफ के लिए गर्व और बड़ी उपलब्धि है। यह देश का 70वां हवाई अड्डा है जिसे सीआईएसएफ के संरक्षण में लिया गया है, जो बल की बढ़ती जिम्मेदारी और दक्षता को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि विमानन सुरक्षा समूह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था लागू कर रहा है, जिसमें यात्री जांच, परिधि नियंत्रण, त्वरित प्रतिक्रिया दल और स्थानीय एजेंसियों से समन्वय शामिल है। प्रारंभिक चरण में 1,047 कर्मियों की तैनाती की गई है, जो यात्रियों और हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि सीआईएसएफ न केवल औद्योगिक प्रतिष्ठानों बल्कि अब देश के विश्वस्तरीय हवाई अड्डों की सुरक्षा का भरोसेमंद आधार बन चुका है, जो बल के “सर्वोपरि सुरक्षा” के उद्देश्य को पूरा करता है।

Other Latest News

Leave a Comment