Vigilance Awareness Week 2025 : आज 03 नवम्बर 2025 को दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह परियोजना स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया।
वही कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशिल कुमार अरजारिया के स्वागत भाषण से हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों से कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह की गतिविधि नहीं है, बल्कि यह जीवनभर अपनाई जाने वाली आदत होनी चाहिए।

इसके पश्चात वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंवएम) मधुकर श्रीवास्तव तथा महाप्रबंधक राजेश विश्वास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रधान वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंवएम) एवं महाप्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से सप्ताह भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता (स्कूली छात्र-छात्राएँ)
सीनियर वर्ग
• प्रथम – शैली गुप्ता, कार्मेल स्कूल
• द्वितीय – पियूष टांडी, कार्मेल हाई स्कूल
• तृतीय – सोनाक्षी सलुई, पिट्स मॉडर्न स्कूल
जूनियर वर्ग
• प्रथम – नम्रता टोप्पो, कार्मेल स्कूल
• द्वितीय – अस्मिता मांझी, कार्मेल स्कूल
• तृतीय – प्रयास भट्टाचार्य, केन्द्रीय विद्यालय
निबंध लेखन प्रतियोगिता (स्कूली छात्र-छात्राएँ)
• प्रथम – चिराग प्रकाश, कार्मेल स्कूल
• द्वितीय – कुसुम कुमारी, सेंट पॉल स्कूल
• तृतीय – नंदनी कुमारी, डीवीसी उच्च विद्यालय
आशुभाषण प्रतियोगिता (स्कूली छात्र-छात्राएँ)
• प्रथम – आरतिका बसु, कार्मेल स्कूल
• द्वितीय – अंतरा कुमारी, कार्मेल स्कूल
• तृतीय – सिद्धि कुमारी, कार्मेल स्कूल (हिन्दी माध्यम)
निबंध लेखन प्रतियोगिता (कर्मचारियों की पत्नियाँ)
प्रथम – अभिशिक्ता पात्रा एवं दीपा कुमारी,
द्वितीय – संपा मांझी, रिया दास एवं तुहीना खातुन
तृतीय – सोमा बसु
निबंध लेखन प्रतियोगिता (कर्मचारी वर्ग)
• प्रथम – निशा कुमारी, कनिष्ठ अभियंता
• द्वितीय – विकास कुमार दास, प्रबंधक (यांत्रिक)
• तृतीय – अभिषेक श्रीवास्तव, प्रबंधक (यांत्रिक)

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
विजेताओं में इमोन मल्लिक, दीपक कुमार, रजत कुमार, संतोष कुमार, अरूप राय, सी. जयसवाल, हरिशंकर मांझी, एम. एम. चौधरी, लक्ष्मण राम, अभिषेक श्रीवास्तव, ए. अग्रवाल, सुराजीत सरकार, राकेश कुमार आदि शामिल रहे, जिन्हें उपमहाप्रबंधक अखिलेंदु सिंह, सोमेन मंडल एवं नरेश मुरास्कर द्वारा सम्मानित किया गया।
विशेष सम्मान
समिति के सदस्य एम. के. चौधरी, ए. एम. एम. कैफी, अर्घा बसु, दीनानाथ शर्मा, शाहिद इकराम, राम जतन तथा बसीर को भी उनके सक्रिय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।साथ ही डीवीसी सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक महबुबूल हक को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता विभाग महबुबूल हक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।










