चल मेरे यार धक्का मार : SDM की गाड़ी अचानक बीच रास्ते में हुई खराब, कांस्टेबल ने खुद उतरकर गाड़ी को धक्का मारकर लगाया किनारे

शामली ज़िले से एक हैरान करने वाला लेकिन हास्यास्पद नज़ारा सामने आया है। जहां मेरठ में तैनात एसडीएम की सरकारी गाड़ी अचानक बीच रास्ते में खराब हो गई… और फिर क्या था—कांस्टेबल ने खुद उतरकर गाड़ी को धक्का मारा और उसे किनारे लगवाया। ये नज़ारा देख मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए। बड़ा सवाल ये है कि जब अधिकारियों की गाड़ियाँ ही सही हाल में नहीं होंगी तो वे समय पर कैसे पहुंच पाएंगे अपने गंतव्य तक…?

दरअसल, मेरठ ज़िले में तैनात एसडीएम मैडम की गाड़ी शामली से मेरठ की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी रेलवे फाटक के पास पहुंची, अचानक इंजन ने जवाब दे दिया और गाड़ी बीच रास्ते पर बंद हो गई। ट्रैफिक बढ़ने लगा तो साथ में तैनात कांस्टेबल ने बिना देर किए तुरंत दरवाज़ा खोला, बाहर निकला और गाड़ी को ज़ोर लगाकर धक्का मारना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में उसने गाड़ी को एक तरफ सुरक्षित खड़ा कर दिया ताकि रास्ता जाम न हो।

गाड़ी के बंद पड़ने के बाद मौके पर एक मिस्त्री को बुलाया गया। एसडीएम मैडम कुर्सी पर बैठकर गाड़ी को देखती रहीं और मिस्त्री ने इंजन की जांच शुरू की। यह दृश्य देखने वालों में कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि सरकारी सिस्टम की गाड़ियों का मेंटेनेंस आखिर किस स्तर पर किया जा रहा है ? अधिकारी जब सरकारी कामों पर निकलते हैं और इस तरह बीच रास्ते में गाड़ियां जवाब दे दें, तो न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि प्रशासन की छवि पर भी असर पड़ता है।

एक ओर सरकार तेज़ और सक्षम प्रशासन की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की गाड़ियाँ ही सिस्टम की पोल खोल देती हैं। अगर यही हाल रहा, तो सवाल उठना लाज़मी है कि आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं की गारंटी कौन देगा?

Other Latest News

Leave a Comment