Hamirpur News : हमीरपुर जिले के सुमेरपुर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो फडवाने के पुराने प्रकरण में नाराज चल रहे दबंगों ने खुन्नस में दलित युवक से अपने जूते चटवाये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करके हाथ तोड़ दिया। घटना 5 अक्टूबर की है पीड़ित ने थाने के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस ने नहीं सुना। थकहार कर पीड़ित पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक ज्ञात एवं दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
थानाक्षेत्र के सिमनौडी गांव निवासी उमेश बाबू वर्मा ने बताया कि वह गत 5 अक्टूबर को बाजार आ रहा था गांव किनारे सड़क पर गांव निवासी अभय सिंह अपने दो अज्ञात साथियों के साथ बैठा था। उसे देखते ही उन्होंने रोक लिया और पुराने प्रकरण को लेकर जातिसूचक गालियां देते हुए जबरिया अपने अपने जूते चटवाये और मारपीट करते हुए हाथ तोड़ दिया।

घटना से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया था लेकिन पुलिस ने उसे टरका दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने 12 दिन बाद अभय सिंह एवं उसके दो अज्ञात साथियों को नामजद करते हुए दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।










