Death Due To Fever In Shamli : एक महीने के अंदर बुखार से गांव में पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल है। वहीं गांव में 20 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि गांव में कई दर्जन से अधिक घरों में लोग बीमार हैं।
शामली (Shamli ) जनपद के गांव दभेड़ी में एक महीने में ग्रामीण श्यामा पुत्र सूरत, संजू पुत्र किरण पाल, रिहाश पुत्र रवि, रामवती पत्नी राज सिंह, वीणा पत्नी रामचरण की मौत हो चुकी है। जबकि गांव में 20 से अधिक लोग बुखार के कारण ही अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज कर रहे हैं। वहीं 70 से अधिक लोग ऐसे हैं जो बीमार हैं और घर पर ही उपचार ले रहे है।

वहीं गांव वालों का कहना है कि गांव में टाइफाइड मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी फैल रही है जिसके कारण कुछ लोगों की मौत हो चुकी है और गांव के काफी लोग बीमार चल रहे हैं। गांव में मौत के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री से सुरेश राणा भी गांव में पहुंचे थे। जिन्होंने प्रशासन को गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संज्ञान लेकर समुचित इलाज करने के लिए भी निर्देशित किया है।
गांव में ग्रामीणों की बुखार से मौत ( Death From Fever ) होने व बुखार से पीड़ित होने के कारण गांव में दहशत का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास से होकर गुजरने वाली नदी काफी दूषित है गांव में पानी भी दूषित हो गया है वही मच्छरों का प्रकोप भी है जिसके कारण गांव के लोग बुखार से पीड़ित हैं ओर गांव में कुछ लोग कैंसर से भी पीड़ित है। गांव के लोग साफ सफाई ना होना और पानी दूषित होने को बीमारी का कारण बता रहे है जबकि ग्राम प्रधान गांव में साफ सफाई ठीक होने का दावा कर रहे है।
उनका कहना है कि गांव में फॉगिंग कराई जा रही है साफ सफाई की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। फिलहाल गांव में स्थानीय सरकारी अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची थी। जिन्होंने लोगों के खून के नमूने लेकर टेस्ट के लिए भेजे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ लोगों को टाइफाइड होने की भी पुष्टि की गई है।










