Maharajganj : जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से रविवार को जिलाधिकारी (डीएम) संतोष कुमार शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मेडिकल स्टोर सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण में क्या देखा गया?

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सबसे पहले साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने वार्डों, लेबर रूम और मेडिकल स्टोर में स्वच्छता की स्थिति को परखा। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की भी गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की गई, ताकि वास्तविक फीडबैक प्राप्त हो सके।
डीएम की संतुष्टि और कड़ा निर्देश
स्वास्थ्य केंद्र की मौजूदा व्यवस्थाओं पर डीएम ने संतुष्टि जताई, लेकिन साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ा निर्देश दिया कि
“मरीजों को बेहतर इलाज और स्वच्छ वातावरण देने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनता का मूलभूत अधिकार हैं और इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।
पीएचसी लोक विद्यापीठ नगर का भी निरीक्षण
फरेंदा सीएचसी के बाद अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लोक विद्यापीठ नगर का भी औचक निरीक्षण किया। यहां भी साफ-सफाई, दवाइयां, स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों की सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया।










