Etawah News : टप्पेबाज बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, सोने की चैन व तमंचा बरामद

Etawah News : इटावा में टप्पेबाजी व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को सिरहोल नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और टप्पेबाजी की घटनाओं में वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी अमजद उर्फ अजमत पुत्र गुलफाम, निवासी नौरंगाबाद लालपुर, थाना रूरा, जिला कानपुर देहात, उम्र करीब 26 वर्ष है। यह कई जिलों में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित बताया जा रहा है।

भागने का प्रयास, फिर पुलिस पर फायरिंग

आयुषी सिंह क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने बताया कि थाना जसवंतनगर पुलिस टीम सोमवार दोपहर सिरहोल नहर पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में एक मोटरसाइकिल तेजी से आती दिखी। रुकने का संकेत देने पर बाइक सवार भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया तो एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला के साथ टप्पेबाजी का खुलासा

गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तलाशी में पुलिस को सोने की चैन, एक जोड़ी कान की बालियां, 2,020 रुपये नकद, एक तमंचा, जिंदा, मिस व खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पूछताछ में अमजद ने कबूल किया कि उसने 14 अक्टूबर 2025 को अपने साथी इमरान के साथ मिलकर एक महिला के साथ टप्पेबाजी की वारदात की थी। इस संबंध में थाना जसवंतनगर में मुकदमा दर्ज हुआ था।

उन्होंने बताया कि अमजद उर्फ अजमत के खिलाफ कानपुर देहात, औरैया व इटावा जिले में चोरी, लूट, टप्पेबाजी व अवैध हथियार रखने के कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। इनमें रसूलाबाद, रूरा, विधुना, सहायल और जसवंतनगर थानों के मामले शामिल हैं।

दो टीमों ने मिलकर किया ऑपरेशन

यह कार्रवाई एसओजी, सर्विलांस टीम और थानाध्यक्ष जसवंतनगर उपनिरीक्षक कमल भाटी व उनकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई। पूरा ऑपरेशन एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी कानपुर परिक्षेत्र और एसएसपी इटावा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Other Latest News

Leave a Comment