Fire Mock Drill In Medical College : मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया।
अस्पताल परिसर में आग लगने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जिसके बाद सुरक्षा अलार्म बजते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने तत्परता के साथ आग पर नियंत्रण पाने की कार्यवाही शुरू कर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया और फायर कंट्रोल टीम ने समयबद्ध तरीके से आग बुझाने की प्रक्रिया प्रदर्शित की।

इस अभ्यास के दौरान अस्पताल स्टाफ ने बेहतरीन समन्वय और सजगता का परिचय देते हुए कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था, जिसमें अस्पताल कर्मियों ने सफल प्रदर्शन किया।
प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी ड्रिल समय-समय पर होते रहना अत्यंत आवश्यक है ताकि आपदा की स्थिति में किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो। अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के मॉक ड्रिल जारी रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. मलिक, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, मीडिया इंचार्ज डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. राजेंद्र शुक्ला, अस्पताल प्रबंधक रिज़वान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।