इंदौर में भाजपा नेता अकील कुरैशी द्वारा आज़ाद नगर मे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया, जिसमे आपसी रायशुमारी से कुरैशी बिरादरी की जमात का गठन किया गया। इस बैठक के दौरान कमेटी सदस्यों का चयन कर उनके पदभार सौंपे गए जिनमें 5 सरपरस्त एवं सदर, नायब सदर, सेक्रेर्टी, जॉइन्ट सेकरेट्री बनाये गए,
जो क्रमशः निम्न हैं

- 1 अकील कुरैशी
- 2 निसार कुरैशी
- 3 अय्यूब कुरैशी
- 4 मुस्तकीम कुरैशी
- 5 बबलू कुरैशी एवं सदर, नायब सदर, सेकरेट्री, जॉइन्ट सेकरेट्री, खजाँची व सदस्य भी बनाये गए।
इस बैठक में सर्वसम्मति से
- 1 जावेद कुरैशी को सदर
- 2 इमरान कुरैशी नायब सदर
- 3 फिरोज कुरैशी सेकरेट्री
- 4 जावेद कुरैशी टेलर खजाँची
बनाये गए। कमेटी के गठन से पूरे जमात को एक नई दिशा और कार्यक्षेत्र में विस्तार करने में सुगमता भी होगी। साथ ही उक्त कमेटी मालवा निमाड़ कमेटी से जुड़कर काम करेगी और इंदौर मे रहने वाले कुरैशी बिरादरी की सभी प्रकार से मदद के लिये काम करेगी। इस मौके पर कुरैशी बिरादरी के दर्जनों लोग मौजूद रहे। कमेटी गठन के पश्चात सभी चयनित पदाधिकारियों का हार व फूलमाला से स्वागत कर नई जिम्मेदारी की मुबारकबाद देते हुए सभी का आभार एवं शुभकामनाएं दीं गई।