Girls Created A unique AI Lamp : गोरखपुर में आईटीएम गीडा की बीसीए की छात्राओं ने एक ऐसा अनोखा एआई दिया तैयार किया है, जो पारंपरिक दीपक जलाने के तरीके को आधुनिक तकनीक से जोड़ता है। इस दिए को जलाने के लिए अब माचिस या लाइटर की जरूरत नहीं होगी, बस “सीता राम” बोलना होगा और दिया अपने आप जल उठेगा।
आईटीएम गीडा की छात्रा शाम्भवी सिंह ने बताया कि इस एआई दिए में एक वॉइस कमांड चिप लगाई गई है। जैसे ही दिए के सामने “सीता राम” शब्द बोला जाता है, माइक्रोफोन उस ध्वनि को पहचान कर सर्किट को सक्रिय कर देता है, जिससे दिए की बत्ती पर स्पार्क होता है और वह जल उठती है।

दूसरी छात्रा यशांगी ने बताया कि इस एआई दिए की प्रेरणा उन्हें दीपावली के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से मिली। उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। भगवान श्रीराम के नाम से जुड़ी इस परंपरा को तकनीक के माध्यम से आधुनिक रूप देना ही इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य रहा।
संस्थान निदेशक डॉ. एन. के. सिंह : “हमारी छात्राओं का यह नवाचार सराहनीय है। ऐसे अभिनव विचारों से देश विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा। भविष्य में इस प्रोजेक्ट से एक नया स्टार्टअप भी शुरू किया जा सकता है।”
इस एआई दिए को बनाने में लगभग 5 दिन का समय और करीब ₹2500 का खर्च आया। दिए में मिट्टी का दीपक, स्पार्क प्लाज्मा सर्किट, 3.7 वोल्ट बैटरी, माइक्रोफोन जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है।