बोकारो थर्मल : कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए कार्मेल उच्च विद्यालय (Carmel High School) बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) का विद्यालय परिवार द्वारा अरमो पंचायत अंतर्गत खरहरिया गांव पहुंचकर गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जगी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ए. सी. ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों और समाज में सेवा, संवेदना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है। विद्यालय परिवार निरंतर समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। लाभार्थियों ने विद्यालय परिवार के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के मोतीलाल बेसरा तथा विद्यालय के शिक्षक अमित अनुरंजन लकड़ा, विश्वनाथ तथा शिक्षिकाएंराखी सिन्हा, मोनिका कर्मकार, सोनाली गुहा, मरियम खलखो, पूनम मरांडी तथा सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।










