Inauguration of Nanhe Kadam Play School : नन्हे कदम अ प्ले स्कूल प्री-प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में विगत बारह वर्षों से सराहनीय कार्य कर रहा है। इस उपलब्धि के साथ ही नन्हे कदम का एक और नए ब्रांच का शुभारंम हुआ।
11 अक्टूबर शनिवार को रांची के कांके रोड ब्रांच का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के द्वारा हुआ। स्कूल की तीन शाखाएं सफलतापूर्वक बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्यरत हैं-1. लाइन टैंक रोड (फ़िरयालाल के पीछे) 2. अशोक नगर (A-376) 3. रामगढ़ (बिजुलिया).

स्कूल की निदेशक विभा सिंह ने बताया कि स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को उत्कृष्टता के साथ कराने के लिए हर संभव सुविधा दी गई है। जैसे बाकी तीन शाखाएं “क्वालिटी ऑफ एजुकेशन” और “एक्सीलेंस इन चाइल्ड केयर को प्राथमिकता देता है, वैसे ही नई शाखा भी समान रूप से संचालित होगी।

स्कूल का उद्देश्य बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के स्तर को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्रदान करना है। स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसलिए स्विमिंग, डांस, स्टेज परफॉरमेंस, पब्लिक स्पीकिंग और एक्टिविटी बेस्ड एजुकेशन के द्वारा बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट पे धयान दिया जाता है। कांके रोड ब्रांच, न्यू लेक एवेन्यू, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल के पास स्थित है। स्कूल का फ़ोन नंबर 9153971354 है।