iPhone scam : सहारनपुर में iPhone घोटाला! सैकड़ों युवक ठगे गए, गीतांजलि इंटरप्राइजेज पर धोखाधड़ी का आरोप, कोतवाली में हंगामा

iPhone scam : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में एक बड़ा आईफोन ( iPhone ) धोखाधड़ी कांड सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सैकड़ों युवक एक साथ थाने पहुंचे और अपने-अपने आईफोन ( iPhone ) के अचानक बंद होने की शिकायत करने लगे। सभी पीड़ितों ने एक ही दुकान – गीतांजलि इंटरप्राइजेज से फाइनेंस स्कीम के जरिए महंगे आईफोन खरीदे थे, लेकिन अब आरोप लग रहा है कि दुकान मालिक ने नए मूल आईफोन ( iPhone ) की जगह पुराने, रीफर्बिश्ड और यहां तक कि लॉक हो चुके फोन बेचकर ग्राहकों के साथ लाखों रुपयों की ठगी की है।

पीड़ित युवकों ने बताया कि उन्होंने 1 से 1.5 लाख रुपए तक की कीमत वाले आईफोन 14, आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज के मॉडल फाइनेंस पर लिए थे। कुछ लोगों ने तो मात्र तीन-चार दिन पहले ही फोन खरीदा था, लेकिन अचानक सभी फोन “आईक्लाउड लॉक” हो गए और पूरी तरह बंद हो गए। फोन खोलते ही मैसेज आ रहा है कि ये फोन किसी दूसरे आईक्लाउड अकाउंट से लॉक हैं और बिना मूल मालिक के पासवर्ड के दोबारा चालू नहीं हो सकते।

एक पीड़ित युवक ने बताया, “हमने पूरा पैसा फाइनेंस कंपनी को ईएमआई के रूप में देना शुरू कर दिया था। दुकानदार ने कहा था कि बिल्कुल नया सील पैक फोन है, लेकिन अब पता चला कि ये चोरी के या पुराने रीफर्बिश्ड फोन हैं जिन्हें नए जैसा दिखाकर बेच दिया गया। हमारी ईएमआई भी चल रही है और फोन भी खराब। लाखों रुपया डूब गया।”

हंगामा बढ़ता देख नगर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और सभी पीड़ितों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि दुकान मालिक गीतांजलि इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुकान को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक 200 से ज्यादा शिकायतें एक साथ दर्ज की जा चुकी हैं और यह संख्या और बढ़ सकती है। कई पीड़ित ऐसे हैं जो दूसरे जिलों से भी फोन खरीदने आए थे। साइबर सेल की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है, क्योंकि ज्यादातर फोन विदेश से लॉक हुए प्रतीत हो रहे हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते समय दुकान की विश्वसनीयता, बिल-वॉरंटी और आईएमईआई नंबर जरूर चेक करें। साथ ही फाइनेंस स्कीम में फोन लेने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर डिवाइस की स्थिति जांच लें।

फिलहाल सहारनपुर में यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और पीड़ित युवक न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

Other Latest News

Leave a Comment