बाँधडीह रेलवे साइडिंग पर हुई गोलीबारी में जादू सहिस गंभीर रूप से हुए घायल, बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती

कल बोकारो जिला स्थित वेदांता प्लांट के बाँधडीह रेलवे साइडिंग पर हुई गोलीबारी की घटना में जादू सहिस गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

आज झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस जी अस्पताल पहुँचे और घायल जादू सहिस एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस जी ने कहा –

“इस तरह की घटना अत्यंत निंदनीय है। प्रशासन को अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हम जादू सहिस के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और उनके परिवार को हर संभव सहयोग देंगे।”

आजसू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा –

“जिले में बढ़ते अपराध चिंताजनक हैं। आमजन की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। आजसू पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और प्रशासन से मांग करती है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।”

इस अवसर पर सहिस समाज एवं स्थानीय नेतृत्वकर्ताओं में पूर्व जिला परिषद सदस्य राज रंजन सहिस, विकाश सहिस, बिरेंद्र दिगार, बाउल सहिस, भोला दिगार, बिजय सहिस, प्रबीर मुखी, रघु सहिस, भागीरथ दिगार, नवीन सिंह एवं मेघु दिगार सहित कई लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment