मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शेख शाकिर मसूदी का कैलाश विजयवर्गीय पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के बड़बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भाई बहन के रिश्तों पर दिया विवादित बयान और कहा कि ये भाई बहन का रिश्ता असंस्कारी रिश्ता है।
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शेख शाकिर मसूदी ने कहा कि भाजपा सरकार में बड़बोले मंत्री के नाम से फेमस कैलाश विजयवर्गीय को अब कोई महत्व नही मिल रहा है ना मुख्यमंत्री सुनते ही न भाजपा संगठन सुनता है इसलिए विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहना चाहते है। इसीलिए कांग्रेस सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी के भाई बहन के प्रेम को दुलार को ( भाई बहन के चुम्बन ) को असंस्कारी बता रहे है और भाई बहन के रिश्तों को बदनाम कर रहे है।

भाजपा सरकार के बड़बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी गंदी और ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। कैलाश विजयवर्गीय जी आपकी भाजपा में कितने संस्कारी है अगर गिनती करने लगेंगे तो इतिहास बन जायेगा। कैलाश विजयवर्गीय जी आप विवादित बयान देकर सिर्फ अपनी राजनीति को चमकाने के लिए इतना गिर जाएंगे यहा उम्मीद नही थी।