रायबरेली : शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर मातृभूमि सेवा मिशन इकाई द्वारा शहीद स्मारक पर भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस आयोजन की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई।
यहां शहर के मुंशीगंज के समीप स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड फौजी नरेंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.के. सिंह (रिटायर्ड आर्मी) और दिलीप सिंह जी (रिटायर्ड आर्मी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन के संरक्षक महेन्द्र अग्रवाल और अजय मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों को श्रीराम के बाल स्वरूप का चित्र भेंट कर ससम्मान सम्मानित किया गया। संयोजक प्रदीप पाण्डेय ने कहा, “कारगिल विजय दिवस केवल एक युद्ध विजय की स्मृति नहीं, बल्कि देश के प्रति अगाध समर्पण का प्रतीक है। मातृभूमि सेवा मिशन का उद्देश्य भावी पीढ़ियों में इसी राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करना है। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने कारगिल युद्ध की गाथा सुनाते हुए देशभक्ति की भावना को जीवंत किया। बी.के. सिंह ने युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी और दिलीप सिंह ने मिशन की सक्रियता की प्रशंसा की। कार्यक्रम का भावनात्मक संचालन भाई ब्रजमोहन ने किया। उनकी प्रस्तुति ने सभी को गहराई से प्रभावित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे सोनम गुप्ता, सुषमा, माया, कल्लू राम, राज अग्रहरी, अनूप शर्मा, राजेश यादव, संदीप, अनूप, दिनेश पाण्डेय, प्रकाश, सत्येंद्र सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता व गणमान्यजन। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जयघोष के साथ हुआ।