Vision 2030 : नोएडा/फुरसतगंज, 03 नवंबर 2025: फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) के मुख्यालय नोएडा से प्रबंध निदेशक श्री विवेक शर्मा (आईआरएस) ने आज फुरसतगंज परिसर का दौरा किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने संस्थान के महत्वाकांक्षी “विजन 2030” डॉक्यूमेंट की विस्तृत जानकारी साझा की और फुरसतगंज परिसर की अभूतपूर्व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जहां श्री शर्मा ने एफडीडीआई की भावी कार्ययोजनाओं, छात्रों के बढ़ते रुझान और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर जोर दिया।
विजन 2030: “एम्पावरींग टुडे, ट्रांसफॉर्मिंग टुमारो” का ध्येय

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री विवेक शर्मा ने एफडीडीआई के “विजन 2030” डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से बताया। इस विजन का ध्येय वाक्य “एम्पावरींग टुडे, ट्रांसफॉर्मिंग टुमारो” है, जो संस्थान की दीर्घकालिक सोच को दर्शाता है। विजन डॉक्यूमेंट में एफडीडीआई ने अपनी भावी कार्य योजना को 10 आधार बिंदुओं के रूप में निर्धारित किया है:
- शैक्षिक नेतृत्व एवं नवाचार – शिक्षा में अग्रणी भूमिका और नवीनतम तकनीकों का समावेश।
 - स्टार्टअप को बढ़ावा – उद्यमिता को प्रोत्साहन देकर युवाओं को स्वावलंबी बनाना।
 - अंतरराष्ट्रीयकरण – वैश्विक स्तर पर सहयोग और मान्यता प्राप्त करना।
 - शोध एवं परीक्षण पर जोर – अनुसंधान और टेस्टिंग सुविधाओं का विस्तार।
 - सस्टेनेबिलिटी एवं समाज पर प्रभाव – पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा।
 - शिल्प क्षेत्र का विकास – पारंपरिक कारीगरों और शिल्प कौशल का संवर्धन।
 - वित्तीय आत्मनिर्भरता – संस्थान की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करना।
 - गवर्नेंस एवं व्यावसायिकता को बढ़ावा – कुशल प्रशासन और पेशेवर मानकों का पालन।
 - ब्रांडिंग एवं एस्पिरेशन – एफडीडीआई को वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करना।
 - छात्रों के अनुभवों को विस्तार देना और महत्वपूर्ण बनाना – छात्रों के समग्र विकास पर फोकस।
 
श्री शर्मा ने कहा कि ये 10 बिंदु एफडीडीआई को फैशन, फुटवियर, लेदर और रिटेल क्षेत्र में वैश्विक लीडर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
फुरसतगंज परिसर की अभूतपूर्व उपलब्धियां
फुरसतगंज परिसर की चर्चा करते हुए प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस वर्ष परिसर की उपलब्धियां अभूतपूर्व रही हैं। शैक्षिक सत्र 2024-25 का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्व की तुलना में 400 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। यह संस्थान के कार्यक्षेत्र – फैशन, फुटवियर और रिटेल – में छात्रों के बढ़ते रुझान को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
इस बढ़ते रुझान को देखते हुए संस्थान ने फुरसतगंज परिसर में एक नया कोर्स बी.डिजाइन (लेदर लाइफस्टाइल एवं डिजाइन प्रॉडक्ट) प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और स्टेट कैपिटल रीजन के विस्तार के कारण इस क्षेत्र में अत्यधिक रोजगार सृजन की संभावना है, जिससे यह कोर्स छात्रों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा।
इस वर्ष परिसर ने एमबीए (रिटेल) का नया कोर्स शुरू किया था, जिसमें न केवल शतप्रतिशत सीटें भर गईं, बल्कि कई योग्य छात्रों को सीमित सीटों के कारण प्रवेश ही नहीं मिल पाया। इसे ध्यान में रखते हुए संस्थान ने अगले वर्ष फुरसतगंज परिसर के लिए एमबीए की सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है।
आगे की योजनाएं: कानपुर लेदर पार्क और स्किल आधारित कोर्स
आगे की योजनाओं पर चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कानपुर में लेदर पार्क निर्माण एवं अन्य संबंधित योजनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के विद्यार्थियों के लिए स्किल शिक्षा आधारित कई नए कोर्स शुरू करने की योजना है। ये कोर्स छात्रों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे।
मीडिया की सराहना
प्रेस वार्ता के अंत में प्रबंध निदेशक ने पत्रकार बंधुओं की सराहना की और कहा कि परिसर की प्रगति और ब्रांडिंग में मीडिया का योगदान अतुलनीय है। इसके लिए उन्होंने मीडिया का हार्दिक आभार जताया।










