Matri Bhumi Seva Mission : मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई द्वारा संचालित दैनिक नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार की प्रातःकालीन बेला में शहीद स्मारक प्रांगण में बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ।
शिविर में सैकड़ों साधक, छात्र-छात्राएं, महिलाएं और बुज़ुर्ग सहभागी बने। वातावरण में “ॐ” की गूंज और प्राणायाम की लय ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

योग प्रशिक्षक अनूप शर्मा ने प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन, मंडूकासन, भुजंगासन और शवासन सहित विविध योगासन कराए, जिससे तन में स्फूर्ति और मन में स्थिरता का अनुभव हुआ।
इसके उपरांत राज अग्रहरि के संरक्षण में अनुलोम विलोम, कपालभाति, नाड़ी शोधन, भ्रामरी और ध्यानाभ्यास का अभ्यास कराया गया। साधकों ने गहन मानसिक शांति और आंतरिक ऊर्जा का अनुभव किया। शिविर के संयोजक प्रदीप पांडेय ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन की वह साधना है जो व्यक्ति को शरीर, मन और आत्मा तीनों स्तरों पर शुद्ध और संतुलित बनाती है।
उन्होंने बताया कि शहीद स्थल परिसर में एक हज़ार से अधिक योग साधकों के एक साथ बैठकर अभ्यास करने की सुसज्जित व्यवस्था है, जिसमें सभी के लिए मैट, शुद्ध जल और सुविधा युक्त वातावरण उपलब्ध कराया गया है। संयोजक पांडेय ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन के दैनिक नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में बिना किसी भेदभाव के महिलाएं, पुरुष, बच्चे, छात्र और छात्राएं सभी ससम्मान भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि योग वह प्रकाश है जो अंधकार को मिटाकर आत्मा को जाग्रत करता है, जो योग से जुड़ता है, वह स्वयं को और समाज को नई दिशा देता है। इस अवसर पर दिनेश पांडेय, राकेश यादव, अनुज शर्मा, श्रीमती माया देवी, श्रीमती रश्मि पांडेय, प्रकाश, सौरभ, अतुल पांडेय एवं अवधेश सिंह सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नियमित रूप से योग अभ्यास जारी रखने का संकल्प लिया।










