Raebareli News : रायबरेली में बच्चों के विवाद में बीच-बचाव पर अधेड़ को आई चोटें

Raebareli News : हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर गाँव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। दो गुटों के बच्चों के बीच खेल-कूद के दौरान छोटी-मोटी तकरार हो गई। देखते ही देखते यह झगड़ा बड़ों तक पहुँच गया, जहाँ एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भारी पड़ गया।

घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। स्थानीय निवासी राम प्रसाद (45 वर्ष) नामक अधेड़ व्यक्ति बच्चों को समझाने के लिए आगे बढ़े, तभी एक गुट ने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। विवाद में राम प्रसाद के अलावा एक अन्य व्यक्ति रामू (38 वर्ष) भी घायल हो गया। दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिसमें सिर पर गहरे घाव और हाथ-पैरों में फ्रैक्चर शामिल हैं।

ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को नजदीकी सीएचसी हरचंदपुर पहुँचाया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है, जहाँ डॉक्टरों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं, लेकिन पूर्ण स्वस्थ होने में समय लगेगा।

घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजनों ने हरचंदपुर थाने में पहुँचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि हमलावरों ने जानबूझकर हिंसा भड़काई और अधेड़ व्यक्ति को निशाना बनाया। थाने में तहरीर के आधार पर पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ हरचंदपुर ने बताया कि जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में पुरानी रंजिश के कारण ऐसा हुआ,कुछ लोंगो ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था।

Other Latest News

Leave a Comment