Mrinal Kishore Set An Example Of Honesty : चास रोड चंदनकियारी निवासी मृणाल किशोर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सड़क पर मिले चार लाख रुपये अंकित चेक, दो एटीएम कार्ड, एक अमेज़न पे कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण कागजात उन्होंने थाना प्रभारी सरज कुमार को सौंप दिए।
थाना प्रभारी को दिए आवेदन में मृणाल ने बताया कि उन्हें सड़क पर मो. सिराज अंसारी के नाम से जारी ₹4 लाख का हस्ताक्षरयुक्त चेक मिला। इसके साथ ICICI बैंक के दो एटीएम कार्ड, एक अमेज़न पे कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विजिटिंग कार्ड और बैंक जमा पर्ची का अधकट्टी हिस्सा भी पाया गया।

मृणाल किशोर ने बताया कि दस्तावेज किसी सज्जन व्यक्ति के खोए हुए लग रहे थे। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की जालसाजी न हो, सभी कागजात पुलिस को सौंप दिए, ताकि सही व्यक्ति तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
थाना प्रभारी सरज कुमार ने मृणाल किशोर की ईमानदारी की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि “ईमानदारी ही सर्वोत्तम नीति है।” उन्होंने मृणाल को आगे भी इसी भावना से समाज में सकारात्मक योगदान देने की शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय लोगों ने भी मृणाल किशोर के इस नेक कार्य की जमकर प्रशंसा की।