Paddy Procurement Year 2025-26 : धान खरीद वर्ष 2025-26 के लिए कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न

Paddy Procuremnt Year 2025-26 : धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करा लिए जाने के दिये गए निर्देश

  1. 01 नवम्बर से शुरू होगी धान की खरीद : एडीएम
  2. जिले में धान खरीद का लक्ष्य 1 लाख 72 हजार मी0 टन : जिला खाद्य विपणन अधिकारी
  3. जिले में 107 खरीद केंद्र खोले गए है : जिला खाद्य विपणन अधिकारी

Paddy Procurement Year 2025-26 : धान खरीद वर्ष 2025-26 की तैयारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में हुईं। एडीएम प्रशासन ने बैठक में धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिए।

उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी क्रय एजेंसिया क्रय केन्द्र अनिवार्य रूप से संचालित करे। नए केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि यदि कुछ तैयारी बाकी रह गयी हो, तो तत्काल केंद्र व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिससे कि 1 नवम्बर से शुरू होने वाले धान खरीद में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।

खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि धान खरीद सत्र 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान के लिए 2369 रू0 प्रति कु0 तथा ग्रेड ए धान के लिए 2389 रुपये प्रति कु0 निर्धारित किये गये है। खरीद सत्र 2025-26 में जनपद रायबरेली के लिए धान खरीद का 1 लाख 72 हजार मी0टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल 06 क्रय एजेंसियों के द्वारा धान की खरीद की जायेगी। जिनके द्वारा जनपद में 107 धान क्रय केन्द्र खोले गए है।

एडीएम प्रशासन ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिये। धान खरीद के लिए निर्धारित तिथि से पहले ही सभी सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित करा ली जाए, जिससे कि धान की बिक्री करने में किसानों को कोई भी परेशानी न होने पाये। केंद्र प्रभारी समय से केंद्र में उपस्थित रहेंगे और अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति समय से दर्ज कराएंगे। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता, सभी एसडीएम और केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment