Raebareli News : जहानाबाद-गल्ला मंडी ओवरब्रिज बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी

आईयूएमएल (IUML) जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान एडवोकेट ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

Raebareli News : जहानाबाद से गल्ला मंडी को जोड़ने वाले ओवरब्रिज के बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आईयूएमएल (IUML) पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान एडवोकेट ने 3 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी रायबरेली से मुलाकात की और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।

मोहम्मद इमरान ने जिलाधिकारी को बताया कि लगभग डेढ़ से दो महीने से ओवरब्रिज बंद है, जिसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को अंडरग्राउंड से गुजरना पड़ रहा है। जगह कम होने के कारण मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा एक-दूसरे से टकरा जाते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था, लेकिन घटिया निर्माण कार्य के चलते पुल जल्द ही क्षतिग्रस्त हो गया और अब दोबारा बंद कर दिया गया है।

इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले का संज्ञान लिया गया है और जल्द ही ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शुरू कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Other Latest News

Leave a Comment