Raebareli News : रायबरेली में देर शाम भयंकर ट्रैफिक जाम, तीन घंटे तक थमी रही सांसें

नेहरू नगर, बरगद चौराहा, सिविल लाइन सहित हाईवे तक लंबा जाम, ट्रैफिक पुलिस नदारद

Raebareli News : शहर में गुरुवार देर शाम अचानक हुई ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी तरह ध्वस्त हो गई। शाम करीब 5:30 बजे से शुरू हुआ जाम रात 8:30 बजे तक करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बना रहा। नेहरू नगर चौराहा, रेलवे क्रॉसिंग (मुनिका रोड), बरगद चौराहा, सिविल लाइन चौराहा और लखनऊ-प्रयागराज हाईवे का मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम में फंस गया। सड़कों के दोनों ओर खड़ी हुई गाड़ियों ने जाम को और भयावह बना दिया।

स्थानीय लोगों और चालकों का कहना है कि जाम की मुख्य वजह बेतरतीब पार्किंग, अतिक्रमण और अचानक बढ़ा हुआ वाहनों का दबाव था। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इतने लंबे और भीषण जाम के बावजूद। कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। न तो जाम छुड़ाने की कोई कोशिश दिखी और न ही वैकल्पिक रास्तों की कोई व्यवस्था की गई।

इस जाम में कई एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य सरकारी इमरजेंसी वाहन भी फंसे नजर आए, जिससे मरीजों और जरूरी सेवाओं पर भी गंभीर असर पड़ा। लोगों ने बताया कि कई लोग घंटों गाड़ियों में कैद रहे, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही रायबरेली में नया यातायात प्रभारी नियुक्त किया गया था, लेकिन आज की यह स्थिति यह साफ दर्शाती है कि जिम्मेदारी के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। आम जनता ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में संज्ञान लेने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल रात साढ़े आठ बजे के बाद कुछ राहत मिली है, लेकिन कई जगहों पर अब भी हल्का-फुल्का जाम बना हुआ है। शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने।

Other Latest News

Leave a Comment