Raebareli News : आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार में खाद गड्ढों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत दो महीने से लंबित पड़ी है। 8 अक्टूबर को एसडीएम डलमऊ को लिखित रूप में आवेदन देकर ग्रामीणों ने खाद गड्ढों की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल और कानूनगो मामले को लेकर लगातार टालमटोल कर रहे हैं। कभी किसान फॉर्मा तो कभी एसआईआर की मांग कर प्रकरण को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।

इसी बीच गांव में अन्य स्थानों पर पैमाइश नियमित रूप से की गई, जिससे ग्रामीणों में और अधिक नाराजगी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई न करने से विवाद गहराता जा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।










