Raebareli News : नए वर्ष पर ऋषि कंप्यूटर ने बाटे प्रमाण पत्र

Raebareli : कंप्यूटर शिक्षा तकनीकी के क्षेत्र में ऋषि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और अपनी ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सबसे अधिक प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया । इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ऋषि के द्वारा सभी शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। गुरुवार को बुराई बाग में संचालित ऋषि कंप्यूटर ने नए वर्ष पर प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ओ लेवल, एडीसीए,डीसीए एवं ट्रिपल सी के 150 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। डलमऊ कस्बे के एमजी मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ न्यू आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने किया ।

बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कस्बे में ऋषि कंप्यूटर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा दी जा रही है कंप्यूटर के युग में अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी कंप्यूटर सीखने का मौका मिल रहा है संस्था के डायरेक्टर ऋषि प्रजापति ने प्रशिक्षार्थी शिवानी गुप्ता, अनिल, अर्पिता, सुशील, तनुजा, कविता, नैन्शी, शालू, अनामिका, सौम्या, श्रेया, रिमझिम, शिवम सिंह,समर, वंदना, अजय, कमल, सुनील, पायल, नैतिक, अनुप्रिया, अमन, अंकित, सूरज मौर्य, कोमल, अतुल साहू, भावना, साक्षी, अजय, श्रेया, दीक्षित शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिए।

इंस्टिट्यूट डायरेक्टर ऋषि प्रजापति के कहा कि पिछले कई वर्षों से निरंतर छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रम पढ़ाई जा रहे हैं जिसमें ओ लेवल, ट्रिपल सी, बीसीए,पीजीडीसीए और डीसीए शामिल है। अब तक हजारों बच्चे यहां से परीक्षा पास करके सरकारी और निजी संस्थानों में पड़े पदों पर काम कर रहा है। तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं इस क्षेत्र में अपार अवसर और संभावनाएं हैं।

इस मौके पर निरंजन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र पटेल, सभासद राहुल यादव, जयप्रकाश, संतोष, तौफीफ, आशीष जायसवाल, राजेश शर्मा, अजीत, नेहा, सुरेश यादव एवं शिक्षक शिवांक, रत्नेश, प्रदीप सहित क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment