Rajgarh : राज्य मंत्री गौतम टेटवाल पौधारोपण अभियान में छात्रों के साथ शामिल हुए

एक पेड़ मां के नाम अभियान:राज्यमंत्री टेटवाल ने किया पौधारोपण

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

सारंगपुर क्षेत्र में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल एवं विकास रोजगार गौतम टेटवाल ने पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याना में पौधारोपण किया। राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत के पौधे का रोपण किया। उन्होंने कहा कि मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष गिरवर भंडारी, समाज सेवक सत्यनारायण वैष्णव, भाजपा नेता निलेश वर्मा, पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य राम सिंह कटारे, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र गुप्ता, जनपद सदस्य भागीरथ नागर, भाजपा नेता गोपाल गुर्जर, शिक्षक मोहम्मद हुसैन, राजेश बैरागी, लोकेंद्र मंडल महामंत्री कमल तोमर, साबिर मंसूरी, फरदीन मंसूरी, ओम तिवारी सहित स्थानीय छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थी।

Other Latest News

Leave a Comment