Rashifal 17 अक्टूबर 2025 : 17 अक्टूबर 2025 को शुक्रवार है, और चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है। यह दिन कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी है, जो धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के लिए शुभ है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, ग्रहों की स्थिति से अधिकांश राशियों के लिए दिन सामान्य से अच्छा रहेगा, लेकिन मेष, तुला, कन्या और वृश्चिक राशि वालों को धन और व्यापार में सावधानी बरतनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं, जबकि व्यापारियों को लाभ की संभावना है। नीचे 12 राशियों के लिए विस्तृत राशिफल दिया गया है, जिसमें करियर, प्रेम, धन और स्वास्थ्य का जिक्र है।
मेष राशि

आज के दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में वृद्धि होगी जिससे व्यापार अच्छा चलेगा और कारोबार में उन्नति होगी. धन लाभ आज अवश्य होगा लेकिन असमय होने से उत्साहित नही करेगा. व्यवसायी वर्ग नई योजना की रूप रेखा बना कर रखें शीघ्र ही इसपर काम करना पड़ेगा. व्यावसायिक यात्रा आज स्थगित रखें आशाजनक नही रहेगा . स्वास्थ्य छोटे-मोटे विकारों को छोड़ सामान्य रहेगा .
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिस्थिति वाला रहेगा पूर्व में सोची योजनाए सिरे चढ़ने से आय के नए मार्ग विकसित होंगे लेकिन आज आप जो भी योजना बनाएंगे उसके शीघ्र फलित होने में संदेह रहेगा. सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे दान-पुण्य भी करेंगे लेकिन इनके पीछे दिखावे की भावना भी रहेगी मान-सम्मान मिलने से अहम बढेगा. सहकर्मी अथवा परिजनों की मांग पूरी करने पर धन का व्यय होगा. निवेश करने के लिए समय अनुकूल है .
मिथुन राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे. घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. आज के दिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें जल्दबाजी भविष्य के लिये हानिकारक हो सकती है. पारिवारिक सदस्य आर्थिक अथवा अन्य व्यक्तिगत कारणों से विरोध प्रकट करेंगे. धैर्य का परिचय दें वाणी अथवा व्यवहार से किसी का दिल ना दुखे इसका ध्यान रखें अन्यथा बाद में ग्लानि होगी.
कर्क राशि
आज के दिन नौकरी वाले लोग अधिकारियों से विशेष सतर्क रहें आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है. व्यवसायी वर्ग को आज लाभ मिलने के आसार रहेंगे. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा लेकिन आप किसी भी कार्य में व्यस्त रहेंगे. घरेलू वातावरण में हल्की फुल्की नोकझोंक लगी रहेगी इसके बाद किसी गलतफहमी के कारण कलह बढ़ने की संभावना है.
सिंह राशि
आज के दिन आरंभिक भाग अवश्य ही व्यर्थ की भागदौड़ में बीतेगा लेकिन फिर सन्ध्या के बाद इसका सार्थक परिणाम मिलने से संतोष होगा. कार्यों में प्रगति होगी तथा कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. संतान पक्ष से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. कार्य व्यवसाय में आज कोई नई समस्या आने से कुछ समय के लिये परेशानी होगी लेकिन इसका समाधान भी शीघ्र ही हो जाएगा. पारिवारिक वातावरण में शांति बनी रहेगी .
कन्या राशि
आज के दिन परोपकार की भावना भी प्रबल रहेगी अपने कार्य छोड़ अन्य की सहायता करने में तत्पर रहेंगे. नौकरी वाले लोगो से जल्दबाजी में त्रुटि होने की संभावना है सतर्क रहें अन्यथा अधिकारी वर्ग की नाराजगी देखनी पड़ेगी. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा. यात्रा में सावधानी रखें . घर का वातावरण वैसे तो शांत रहेगा लेकिन बीच मे आपसी तालमेल की कमी के चलते उग्र हो सकता है.
तुला राशि
आज के दिन संचित कोश में वृद्धि होगी . आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी . घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. आज आपमे भावुकता अधिक रहेगी. वात-कफ संबंधित शिकायत बनेगी शरीर भी शिथिल होने के कारण कार्य मे मन नही लगेगा. शेयर मार्केट में सोच समझ कर निवेश करें अन्यथा आपको परेशानी होगी. कार्य व्यवसाय से आज मध्यान तक ही उम्मीद रहेगी इसके बाद का समय उदासीन रहेगा फिर भी खर्च निकल जाएंगे.
वृश्चिक राशि
आज के दिन पिछले दिनों की अपेक्षा सुधार वाला रहेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे है . नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी . लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यस्तता के कारण मन अशांत रहेगा. छोटी सफलता मिलने पर अहम की भावना अतिशीघ्र आएगी इससे बचें अन्यथा बड़े लाभ से वंचित रह जाएंगे. परिजन का व्यवहार थोड़ा उटपटांग लगेगा फिर भी सहन करने में ही भलाई है.
धनु राशि
आज के दिन विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. दूसरों के उकसाने में न पड़ें. सेहत आज साथ नही देगी आवश्यक कार्य इससे पहले ही पूर्ण करने का प्रयास करें. व्यवसायी वर्ग एवं नौकरी वाले लोग नया कार्य आरम्भ कर सकते है. मेहनत करने के बाद भी धन की आमद अनिश्चित रहेगी घरेलू खर्च अधिक होने के कारण बजट बिगड़ेगा. मित्र परिचित मीठा बोलकर अपना हित साधेंगे भावुकता से बचें.
मकर राशि
आज के दिन पूर्व में किये गए गलत आचरण की ग्लानि मन में रहेगी. आज किसी से उधार न लें अन्यथा आपको हानि होगी . घरेलू उलझने कार्य क्षेत्र पर भी परेशान करेंगी मानसिक बेचैनी खुलकर निर्णय नही लेने देंगी जिसके परिणाम स्वरूप आज केवल आशवासनो से ही काम चलाना पड़ेगा धन की आमद ना के बराबर रहेगी. आज किसी के आगे बुद्धि प्रदर्शन ना करें.
कुंभ राशि
आज का दिन आपकी आशाओ के विपरीत रहने से मन मे नकारात्मक भाव आएंगे लेकिन आध्यात्म से जुड़ने का लाभ भी किसी ना किसी रूप में अवश्य ही मिलेगा. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों का उद्दंड व्यवहार क्रोध दिलाएगा धैर्य से काम लें वरना अकेले ही काम करना पड़ेगा. गृहस्थ का वातावरण मंगलमय रहेगा आपस मे थोड़ी बहुत मनमुटाव होगी फिर भी एकता बनी रहेगी.
मीन राशि
आज के दिन किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें. थकान कमजोरी महसूस होगी. यात्रा के योजना बन सकते है. आज आप जल्दी से किसी ठोस निर्णय पर नही पहुच पाएंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. आज आवश्यकता अनुसार हो ही जायेगा. नौकरी वाले जातक अपने किये कार्य से संतृष्ट रहेंगे लेकिन अधिकारी वर्ग फिर भी कुछ ना कुछ नुक्स निकालेंगे.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है। newsnationbharat.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले ले।